लंगर की जूठ और सूखी रोटी की बिक्री मामला: CM मान ने SGPC पर साधा निशाना
punjabkesari.in Saturday, Jul 01, 2023 - 09:23 PM (IST)

पंजाब डेस्क : पंजाब मुख्यमंत्री भगवंत मान ने जूठ व सूखी रोटियों के मामले पर शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) पर निशाना साधा है। उन्होंने इस संबंधी ट्वीट भी शेयर किया है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि, ''अगर मैं बोलूंगा तो कहेंगे कि बोलता है, क्या बोले.... बाकी सब प्रधान जी बताएंगे, सच्चे दरबार की जूठ का घपला??
गौरतलब है कि शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की व्यवस्था के तहत सचखंड श्री हरिमंदिर साहिब के लंगर जूठ का ठेका, सूखी रोटी, चोकर रोला, मांह और धान आदि की बिक्री 1 अप्रैल 2019 से दिसंबर 2022 तक हुई। इस बिक्री में एक करोड़ रुपए की हेराफेरी का मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक 62 लाख के हेरफेर से शुरू हुई यह जांच अब करीब एक करोड़ रुपए तक पहुंच गई है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here