जालंधऱ के इस इलाके में देर रात हंगामा, सड़कों पर निकले लोग, जानें मामला

punjabkesari.in Tuesday, Dec 05, 2023 - 12:13 AM (IST)

जालंधर : जालंधर वैस्ट के के.पी. नगर में स्थिति उस समय भयंकर हो गई जब सीवरेज जाम की समस्या से परेशान लोग देर रात सड़कों पर निकल आए और नारेबाजी कर सरकार प्रति भड़ास निकाली। दरअसल सीवरेज की समस्या से परेशान लोगों ने देर रात सड़कों पर निकल खूब हंगामा किया तथा प्रशासन पर लापरवाही के आरोप लगाए। सीवरेज की समस्या को लेकर पूरा मोहल्ला इकट्ठा हुआ और प्रशासन के प्रति भड़ास निकाली। लोगों का कहना है कि सीवरेज का पानी गली में आने से उनका जीवन दुभर हुआ पड़ा है तथा इस कारण बच्चे बीमार हो रहे हैं, लेकिन प्रशासन अपनी गहरी नींद से नहीं जाग रहा। उन्होंने इस संबंधी कई बार प्रशासन से गुहार लगाई है लेकिन नगर निगम द्वारा कोई एक्शन नहीं लिया जा रहा। बता दें कि यह इलाका आम आदमी पार्टी के विधायक शीतल अंगुराल के अधीन आता है, लेकिन प्रशासन द्वारा उनकी इस समस्या का कोई हल नहीं ढूंढा जा रहा। जिससे परेशान लोग आज रात सड़कों पर निकल आए। इस दौरान सीनियर डिप्टी मेयर सुरिंदर कौर हाय-हाय के नारे लगाए गए। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News