National Highway को लेकर ताजा Update,दी गई ये चेतावनी... पढ़ें मौके के हालात

punjabkesari.in Wednesday, Nov 22, 2023 - 11:33 AM (IST)

जालंधर(महेश) : किसानों द्वारा धन्नोवाली के पास नैशनल हाईवे पर लगाया धरना आज भी जारी है। जानकारी मिली है कि किसानों को आज  दोपहर 12 बजे सरकार से बातचीत का न्यौता मिला है। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि अगर सरकार से बात सफल होती है तो धरना हटा लिया जाएगा नहीं तो नैशनल हाईवे पर धरना जारी रखने के साथ-साथ रेल यातायात भी ठप्प करेंगे।

PunjabKesari

 फगवाड़ा की तरफ जाने वाले वाहनों को रामा मंडी से पीछे ही रोक लिए जाने के कारण पूरी तरह से सड़क पर सुनसान दिखाई दे रही है। आज सुबह किसानों को आश्वासन देकर उनका धरना खत्म करवाने के लिए डी.सी.पी. हरविंदर सिंह विर्क ए.डी.सी.पी. सिटी 1 बलविंदर सिंह रंधावा ए.सी.पी. जालंधर कैंट अर्षप्रीत सिंह, एसीपी जालंधर सेंट्रल निर्मल सिंह एवं थाना रामा मंडी के प्रभारी राजेश कुमार अरोड़ा मौके पर पहुंचे लेकिन किसानों ने अपना धरना खत्म नहीं किया।  और कहा कि जब तक उनकी मांगों को लेकर सरकार द्वारा कोई उनसे मीटिंग नहीं की जाती तब तक वह इस धरने को जारी रखेंगे।

PunjabKesari

आपको बता दें कि रात भर किसानों द्वारा अपनी मांगों को लेकर धरना जारी रखा गया, जिस कारण हाजारों लोग जाम में फंसे रहे। मरीजों को लेकर जाने वाली एम्बूलैंसें भी जाम में फंसी रहीं। बसों में जाने वाले यात्रियों को लगे जाम के कारण काफी परेशानी का सामना करना पड़ा क्योंकि बसें भी अड्डे से बाहर नहीं निकल सकीं। हालांकि दोनों साइड से सर्विस लाइन खुली हुई थीं लेकिन हाईवे मार्ग पूरी तरह से बंद था। फगवाड़ा की तरफ जाने वाले लोगों को कैंट रोड से निकल कर जाना पड़ा लेकिन आगे जाकर वह फिर जाम में फंस गए। जाम के कारण लोगों को भारी नुक्सान झेलना पड़ा है।

PunjabKesari

किसान नेताओं ने कहा कि इसके लिए पंजाब सरकार पूरी तरह से जिम्मेदार है। सरकार ने ही उन्हें धरना-प्रदर्शन करने के लिए मजबूर किया है। किसान संगठनों द्वारा पहले 9 नवंबर को धरना लगाने की घोषणा की गई थी लेकिन 8 नवंबर को कृषि मंत्री पंजाब ने उनसे मीटिंग कर आश्वासन दिया था कि 21 नवंबर को गन्ना मिल चल पड़ेंगी और गन्ने के रेट सबंधी 16 नवम्बर को मुख्य मंत्री पंजाब भगवंत मान खुद शूगर फैड से मीटिंग करेंगे लेकिन यह मीटिंग 15 नवंबर की शाम को ही रद्द कर दी गई, जिसके बाद किसान संगठनों ने फैसला किया कि 21 नवंबर को धन्नोवाली के पास नैशनल हाईवे पर धरना लगाकर रोष प्रदर्शन किया जाएगा और आज यह धरना शुरू कर दिया गया जो कि तब तक जारी रहेगा जब तक पंजाब सरकार उनकी मांगों को पूरा नहीं कर देती।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News