लतीफपुरा मामले में एक बार फिर कैमरे के सामने आई ये नन्ही बच्ची, सरकार से की ये मांग

punjabkesari.in Tuesday, Dec 13, 2022 - 06:48 PM (IST)

जालंधर: मॉडल टाऊन के साथ लतीफपुरा में पिछले 75 सालों से रह रहे सैंकड़ों लोगों के घरों पर जालंधर इंप्रूवमैंट ट्रस्ट और नगर निगम की डिच मशीनों ने दर्जनों परिवारों के आशियाने तबाह करके पूरे पंजाब में एक नई  चर्चा छेड़ दी है। बेघर हुए लोग अपने टूटे हुए घरों के मलबे के समीप ही डेरा लगाकर बैठे हुए है, जिस दिन ये कार्रवाई की गई उस दिन की तस्वीरों में एक नन्ही बच्ची और उसकी रोती हुई मां की वीडियो खूब वायरल हुई थी।

आज फिर जब " पंजाब केसरी" टीम की टीम उसकी इलाके में पहुंची तो कैमरे के सामने आकर अपनी बात रखी। नन्ही बच्ची ने सरकार से मांग करते कहा कि हमारा घर तोड़ दिया गया हमें, घर बनाकर दो...। वहीं गत शाम वारिस पंजाब के मुखिया अमृतपाल सिंह अपले दलबल के साथ लतीफपुरा पहुंचे थे, जहां उक्त बच्ची आगे आई, जिसे उन्होंने अपनी गोद में उठा लिया। नन्ही बच्ची ने बड़ी मासूमियत से अमृतपाल सिंह को बताया कि यह उसका घर हुआ करता था, जिसे सरकार ने तोड़ दिया। इस भावुक पल को सुन कई लोगों की आंखे नम हो गई। 

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Recommended News

Related News