लॉरैंस ग्रुप ने दी मंड को जान से मारने की धमकी, पहले WhatsApp पर भेजा संदेश, फिर की Email
punjabkesari.in Monday, Apr 10, 2023 - 09:00 AM (IST)

खन्ना(कमल): पंजाब सरकार एवं पंजाब पुलिस द्वारा गैंगस्टरों और खालिस्तानियों के खिलाफ बड़े स्तर पर मुहिम छेड़ी गई है और मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान और डी.जी.पी. गौरव यादव की ओर से गैंगस्टरों और खालिस्तानी गतिविधियों को बहुत ही गंभीरता से लिया जा रहा है, परंतु इस सबके बावजूद भी गैंगस्टरों और खालिस्तानियों के हौसले बुलंद हैं और उनके द्वारा पंजाब के हिंदू नेताओं व अन्य खालिस्तानियों का विरोध करने वालों को सरेआम धमकियां दी जा रही हैं।
इसी कड़ी में अंतर्राष्ट्रीय एंटी खालिस्तानी टैरारिस्ट फ्रंट के अध्यक्ष गुरसिमरन सिंह मंड को कुख्यात गैंगस्टर लॉरैंस बिश्नोई ग्रुप के गैंगस्टरों की ओर से जल्द ही जान से मारने की धमकियां देने का मामला सामने आया है। गैंगस्टरों ने पहले गुरसिमरन सिंह मंड को उनके फोन पर विदेशी नंबर 351967405906 से व्हाट्सएप से लिखकर संदेश भेजा कि ‘तू हमारे भाई लॉरैंस बिश्नोई को गलत न बोल, पहले भी तुझे कई बार कह चुके हैं परंतु तू नहीं रुक रहा है। तुझे भी सिद्धू मूसेवाला की तरह जल्दी मार देना है, तुम्हारा टाइम थोड़ा रह गया है।’
फिर इसके बाद जीमेल की एंडलैसज 836 नामक ईमेल आई.डी. से इसी प्रकार का ही संदेश दोबारा भेजा गया। इस मामले को लेकर बातचीत करते हुए गुरसिमरन सिंह मंड ने कहा कि उनकी तरफ से गैंगस्टरों और खालिस्तान के खिलाफ जंग जारी रहेगी और पंजाब में इनको सिर नहीं उठाने दिया जाएगा।