पंजाब में बड़ी वारदात, वकील ने सरेआम चलाईं गोलियां, एक की मौत

punjabkesari.in Saturday, May 29, 2021 - 12:44 PM (IST)

गुरदासपुर(गुरप्रीत चावला): जमीनी विवाद को लेकर गुरदासपुर के गांव खोखर में गोलियां चलने का मामला सामने आया है, इस वारदात में एक 50 वर्षीय व्यक्ति बलविन्दर सिंह की 2 गोलियां लगने से मौके पर ही मौत हो गई। वारदात में मृतक की पत्नी मनजीत कौर और मृतक का भतीजा गुरप्रीत सिंह भी गंभीर रूप से घायल हैं। घायलों का निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है और मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है।

PunjabKesari

इस संबंधी जानकारी देते हुए मृतक की भाभी दलबीर कौर ने बताया कि बलविन्दर सिंह और उसके पुत्र गुरप्रीत सिंह ने खेतों में भिंडियों की फसल लगाई हुई है और उसका चाचा अमरीक सिंह जो कि पेशे से वकील है, उनकी ज़मीन पर कब्ज़ा करना चाहता था। जब इन्होंने रोकने की कोशिश की तो उसने पिस्तौल से चार फायर किए जिनमें से 2 गोलियां बलविन्दर सिंह को लगीं और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। एक गोली उसकी जेठानी मनजीत कौर के कंधे पर लगी और एक उसके पुत्र की छाती में लगी जिससे दोनों की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पीड़ित परिवार ने मांग की है कि आरोपियों के खिलाफ सख़्त कार्यवाही की जाए।

दूसरी ओर घटनास्थल पर पहुंचे डी.एस.पी. सुखपाल सिंह ने कहा कि उन्हें सूचना मिली थी कि ज़मीनी झगड़े को लेकर गोलियां चलीं हैं और एक व्यक्ति की मौत हुई है। उन्होंने बताया कि बलविन्दर सिंह ने तीन कनाल की जमीन अमरीक सिंह को बेची थी और अमरीक सिंह का कहना है कि वह यह जमीन लेना चाहता है लेकिन बलविन्दर सिंह उसको कोई और जमीन दे रहा था। इसलिए इन दोनों का झगड़ा हो गया और अमरीक सिंह ने गोलियां मार कर बलविन्दर को मार दिया। उन्होंने बताया कि आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।

पंजाब और अपने शहर की अन्य खबरें पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sunita sarangal

Recommended News

Related News