शिरोमणि अकाली दल के इस नेता को हुआ कोरोना, FB द्वारा दी जानकारी

punjabkesari.in Sunday, Apr 11, 2021 - 11:44 AM (IST)

फतेहगढ़ साहिब(सुरेश): शिरोमणि अकाली दल अमृतसर के सुप्रीमो सिमरनजीत सिंह मान कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। यह जानकरी खुद सिमरनजीत सिंह मान ने अपनी फेसबुक आई.डी. पर देते हुए लिखा है कि उन्होंने कोविड-19 के बढ़ रहे प्रकोप को देखते हुए जब अपना कोविड टैस्ट करवाया तो उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

मान ने कहा कि कोरोना के संपर्क में आने से पहले ही वह कोविड-19 की वैक्सीन लगवा चुके हैं। इसलिए उन्हें अपनी सेहत प्रति कोई ज्यादा मुश्किलें नहीं आ रही। परन्तु फिर भी वह इसके प्रभाव को अपनी शारीरिक अवस्था अनुसार कुछ कमजोरी महसूस कर रहे हैं। डाक्टरी हिदायतों के मुताबिक उन्होंने अपने घर किला सरदार हरनाम सिंह में 17 दिनों के लिए खुद को एकांतवास किया है।

पंजाब और अपने शहर की अन्य खबरें पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sunita sarangal

Related News