धरने के लिए पंजाब भवन से विधायकों और मंत्रियों का जंतर-मंतर के लिए पैदल मार्च

punjabkesari.in Wednesday, Nov 04, 2020 - 12:28 PM (IST)

नई दिल्ली /चंडीगढ़। कृषि कानूनों को लेकर को राष्ट्रपति द्वारा मुलाकात के लिए समय न दिए जाने पर दिल्ली के पंजाब भवन में इक्ट्ठे हुए पंजाब के विधायकों और मंत्रियों ने जंतर मंतर पर धरना देने के लिए पैदल ही कूच कर दिया है। यह धरना पहले राजघाट पर सुनिश्चित किया गया था, लेकिन सुरक्षा इंतजामों को देखते हुए दिल्ली पुलिस के आग्रह पर धरने का स्थान बदल दिया गया है। 

इस दौरान सुरक्षा के मद्देनजर भारी पुलिस गल तैनात किए गए हैं। विधायक और मंत्री कृषि कानूनों और केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रहे हैं। गौरतलब है कि पंजाब के मुख्यमंत्री कैपट्न अमरेंद्र सिंह दिल्ली के जंतर मंतर पर धरना देंगे। बुधवार दोपहर राजघाट पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का सम्मान करने के बाद जंतर मंतर पहुंचेंगे। इस बाबत एक ट्वीट में कैप्टन ने कहा- 'राज घाट पर महात्मा गांधी जी को सम्मान देने के लिए दिल्ली जा रहा हूं। हम अपने किसानों के मुद्दों को उठाएं और केंद्र द्वारा पंजाब को माल गाड़ियों की तत्काल बहाली की मांग करेंगे।'


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tania pathak

Related News