पंजाब के गांव में चीता आने की खबर का असल सच आया सामने, आप भी पढ़ें क्या है मामला

punjabkesari.in Monday, Mar 24, 2025 - 04:44 PM (IST)

समराला (संजय गर्ग): स्थानीय पुलिस प्रशासन ने लोगों से गांव टोडरपुर में चीता आने की अफवाह से बचने की अपील करते हुए कहा कि बिना किसी बात की तह तक गए कोई भी ऐसी बात न फैलाई जाए, जिस कारण इलाके में दहशत वाला माहौल पैदा हो। एस.एच.ओ. समराला पवितर सिंह ने कहा कि आज सुबह मौके पर पहुंची वन्य जीव विभाग की टीम ने स्पष्ट कर दिया है कि गांव में देखा गया जानवर जंगली बिल्ला है, जिससे डरने की कोई जरूरत नहीं है।   

वन्य जीव विभाग के अधिकारी गुरिंदर सिंह ने बताया कि गांव वासियों ने जो सी.सी.टी.वी. फुटेज दिखाई है जब उसे देखा तो वह बल्कि जंगली बिल्ला था न कि कोई चीता। उन्होंने कहा कि नहर के किनारे बसे गांवों में ये बिल्ले आम ही घूमते रहते हैं और इनके किसी भी तरह का कोई खतरा नहीं है। वह मनुष्यों और अपने से बड़े किसी भी जानवर से डरते हैं।  

उन्होंने अपील की है कि ऐसी झूठी अफवाहों पर ध्यान न दिया जाए। उन्होंने सोशल मीडिया पर चल रही ऐसी अफवाहों से भी सावधान रहने को कहा है। उल्लेखनीय है कि आज सुबह गांव के गुरुद्वारा साहिब में अनाउंसमेंट की गई थी कि एक घर की छत पर चीता देखा गया है, जिसके बाद लोग बुरी तरह डर गए थे।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Related News