Lockdown में भी शराब के शौकीनों ने कर डाला यह काम

punjabkesari.in Friday, Jan 08, 2021 - 03:46 PM (IST)

पटियालाः पंजाब में कोरोना महामारी के कारण लागू कर्फ्यू और लॉकडाऊन के बीच करीब सभी ही उद्योग प्रभावित हुए लेकिन लगता है कि शराब के पियक्कड़ों ने इस उद्योग को बचाने का जिम्मा ही ले लिया था। 

आबकारी विभाग के आंकड़ों के मुताबिक पिछले वित्तीय वर्ष दौरान शराब की बिक्री में 15 प्रतिशत का उछाल आया। यह उस दौरान हुआ, जब कोरोना महामारी के कारण ठेके को अधिकारिक तौर पर बंद कर दिया गया था। पंजाब में बीयर की बिक्री में गिरावट देखने को मिली, जबकि आई.एम.एफ. एल. में मामूली विस्तार देखने को मिला और रम में तेजी से उछाल आया। 

इस बारे आबकारी कमिशनर रजत अग्रवाल का कहना है कि लॉकडाऊन के समय 38 दिनों के दौरान कोई बिक्री नहीं हुई लेकिन ठेकेदारों की तरफ से 15 प्रतिशत का बढ़ा हुआ कोटा हटा लिया गया। बता दें कि प्रति व्यक्ति शराब की 7.9 लीटर खपत के लिए पंजाब राज्य भारत में से दूसरे नंबर पर है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News