पंजाब के इस जिले में 3 दिन के लिए सूखा! बंद रहेंगे शराब के ठेके

punjabkesari.in Friday, Sep 26, 2025 - 12:18 AM (IST)

बठिंडा (विजय) : बठिंडा में शराब के ठेके बंद रहने की सूचना है। बताया जा रहा है कि जिला मैजिस्ट्रेट राजेश धीमान ने 27 से 29 सितम्बर 2025 तक गांव माइसरखाना की सीमा के भीतर देसी और अंग्रेजी शराब के ठेके बंद रखने के आदेश जारी किए हैं, जिनके तहत इन 3 दिनों तक किसी को शराब का भंडारण करने या बेचने की अनुमति नहीं होगी।

उन्होंने कहा कि 27 सितम्बर से 29 सितम्बर 3 दिन मौड़ तहसील के गांव माइसरखाना में धार्मिक मेला करवाया जाएगा। मेले में लोग शराब और नशे का सेवन कर सकते हैं, जिससे मेले का माहौल खराब हो सकता है। श्रद्धालुओं और आम लोगों की धार्मिक भावनाएं भी आहत हो सकती हैं, जिससे अमन-शांति भंग हो सकती है। इसलिए शराब की बिक्री पर रोक लगाई गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News