दुबई से बठिंडा आए व्यक्ति की कोरोना रिर्पोट आई पॉजीटिव

punjabkesari.in Saturday, May 23, 2020 - 02:45 PM (IST)

बठिंडा: दुबई से बठिंडा आए एक व्यक्ति को कोरोना संक्रमित पाया गया है, जबकि पहले कोरोना सक्रमित सभी 43 मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं।डी.सी. बठिंडा ने बताया कि कुछ समय पहले एक बठिंडा निवासी दुबई से वापिस आया था। नियमों के चलते उसे एकांतवास में रखा गया था। उसके कोराना सैंपल लेकर टैस्ट के लिए भेजे गए थे, जिसकी रिर्पोट पॉजीटिव आई। जबकि इसके साथ भेजे गई चार अन्य की रिर्पोट नैगेटिव आई है।
 

उन्होंने बठिंडा निवासियों से अपील की है कि उक्त व्यक्ति पहले से ही एकांतवास में था और अपने परिवार या अन्य किसी के संपर्क में नहीं आया, इसलिए घबराने की कोई जरूरत नहीं। बठिंडा कोरोना से पूरी तरह सुरक्षित है और हमेशा सुरक्षित रखने के लिए हम सब को अपनी जिम्मेवारी से नियमों की पालना करनी होगी। दूसरी ओर सिविल सर्जन डा. अमरीक सिंहह ने बताया कि गत दिवस भेजे गए 95 सैंपलों की रिर्पोट आनी अभी बाकी है, जबकि शुक्रवार 111 और सैंपल कोरोना टैस्ट के लिए भेजे गए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Related News