Lockdown के बीच दूल्हे ने लिया ऐसा फैसला कि हर कोई हो गया मुरीद

punjabkesari.in Friday, Apr 03, 2020 - 11:02 AM (IST)

लुधियानाः वैश्विक महामारी कोरोना के संक्रमण से बचाव के लिए देशभर में लॉकडाउन किया हुआ है। हालांकि लॉकडाउन से दुनिया की रफतार थम सी गई है लेकिन लुधियाना के एक उद्योगपति ने  कोरोना वायरस के अंतर्गत लगे कर्फ्यू के कारण बिल्कुल साधा विवाह करके मिसाल पेश की।

PunjabKesari

बताया जा रहा है कि उन्होंने विवाह के लिए बहुत तैयारियां की हुई थी और एक पैलेस भी बुक करवाया हुआ था पर कर्फ्यू के कारण सिर्फ  5 व्यक्तियों की प्रशासन से अनुमति लेकर संगरूर जाकर पूजा गर्ग के साथ विवाह रचाया। एक रोचक बात है कि सिर्फ  5 व्यक्तियों की परमिशन के कारण दूल्हा खुद गाड़ी ड्राइव करके गया। दूल्हे के रिश्तेदार साहिल जिंदल ने बताया कि जो शादी का खर्चा बचा है उस पैसे से जरूरतमंद लोगों को राशन मुहैया करवाया जा रहा है।

PunjabKesari

दूल्हे का भी देखा कर्फ्यू पास, फिर आगे जाने दिया
वहीं बस स्टैंड के पास ट्रैफिक जोन इंचार्ज सब-इंस्पैक्टर नरिन्द्र सिंह उप्पल ने एक कार को रोका जिसमें दूल्हा सवार था। उसके पास तीन लोगों का कर्फ्यू पास था, जिसमें दूल्हे की एक बहन व ड्राइवर शामिल था। ट्रैफिक अधिकारी ने उनके पास की जांच करने के बाद ही उन्हें नाका क्रास करने दिया। उसने एस.डी.एम. से 3 लोगों का पास ले रखा था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News