कैप्टन ने SIT से बादलों को क्लीनचिट दिलाकर किया सिखों के साथ धोखा : खैहरा

punjabkesari.in Monday, Apr 29, 2019 - 01:15 PM (IST)

चंडीगढ़ (रमनजीत): पंजाब एकता पार्टी के प्रधान सुखपाल खैहरा ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री कै. अमरेंद्र ने बहबलकलां गोलीबारी मामले में पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल और पूर्व उपमुख्यमंत्री सुखबीर को क्लीनचिट दिलाकर सिखों के साथ धोखा किया है।

जस्टिस रणजीत सिंह आयोग की सिफारिश पर मामले में पुलिस और शिअद नेताओं की भूमिका की जांच के लिए बनाई एस.आई.टी. ने क्लीनचिट का 24 अप्रैल को फरीदकोट की कोर्ट में चुपचाप चालान पेश कर दिया। बादलों को जेल में डालने के कैप्टन के बड़े-बड़े दावे केवल राजनीतिक नाटक थे और कैप्टन के असली राजनीतिक रूप को दिखाते हैं। बादलों से पूछताछ करने वाले एस.आई.टी. मैंबर आई.जी. कुंवर विजय प्रताप को ट्रांसफर किए जाने का समय और उसकी गैर-हाजिरी में चालान पेश किया जाना ऐसे तथ्य हैं जिनसे बादलों की तरफ से रची साजिश में कै. अमरेंद्र के भी शामिल होने का शक है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News