राहुल गांधी अपनी नागरिकता संबंधी स्पष्टीकरण दें : तरुण चुघ

punjabkesari.in Wednesday, May 01, 2019 - 09:54 AM (IST)

चंडीगढ़: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय मंत्री तरुण चुघ ने कहा कि राहुल गांधी की नागरिकता संदिग्ध है। वह देश को इस संबंधी स्पष्टीकरण दें। यह एक गंभीर मामला है। इससे देश भर में काफी भ्रम पैदा हो रहा है इसलिए उन्हें इसका सामने आकर स्पष्ट उत्तर देना चाहिए।

चुघ ने स्पष्टीकरण मांगते हुए कहा कि वकील अशोक पांडेय ने हाल ही में इलाहाबाद हाईकोर्ट में एक याचिका डालकर आरोप लगाया था कि राहुल गांधी ने लंदन में स्थित अपनी कंपनी की रिटर्न दाखिल करते समय अपनी नागरिकता ब्रिटिश दिखाई है। राहुल गांधी द्वारा अपने को ब्रिटिश नागरिक बताया जाना भारतीय संविधान के अनुच्छेद-9 व भारतीय नागरिकता अधिनियम की धारा-9 के खिलाफ है। इसके बाद इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ खंडपीठ ने 19 अप्रैल 2019 को राहुल गांधी की कथित दोहरी नागरिकता के प्रकरण को निस्तारित करने के लिए गृह मंत्रालय को निर्देश दिया था। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News