Loksabha Election : पंजाब में सिर्फ 3 दल-बदलुओं को ही मिली सफलता

punjabkesari.in Tuesday, Jun 04, 2024 - 07:28 PM (IST)

लुधियाना (हितेश): लोकसभा चुनाव के दौरान देशभर में नेताओं द्वारा पार्टियां बदलने का रिकॉर्ड कायम किया गया है। इनमें पंजाब के नेता भी पीछे नहीं रहे, जिनमें कई नेता दूसरी पार्टियों में जाकर टिकट हासिल करने में भी कामयाब रहे। इस तरह के नेताओं की जीत-हार को लेकर सबकी नजरें लगी हुई थीं लेकिन उनमें से सिर्फ 3 दल-बदलुओं को सफलता मिली है। जिनमें मुख्य रूप से कांग्रेस छोड़कर आम आदमी पार्टी में गए मौजूदा विधायक राज कुमार चब्बेवाल होशियारपुर से जीत गए हैं। इसी तरह पहले आम आदमी पार्टी में रहे पटियाला के धर्मवीर गांधी ने इस बार कांग्रेस में शामिल होकर जीत हासिल की है। इसके अलावा फिरोजपुर से कांग्रेस की टिकट पर चुनाव जीतने वाले शेर सिंह घुबाया पहले अकाली दल में रह चुके हैं।

इस बार लोकसभा चुनाव के दौरान खास बात यह रही कि कांग्रेस छोड़कर दूसरी पार्टियों में शामिल होकर चुनाव लड़ने वालों को कांग्रेसियों ने ही हराया है। इनमें लुधियाना से रवनीत बिट्टू को राजा वड़िंग, पटियाला से परनीत कौर को धर्मवीर गांधी, फिरोजपुर से राणा सोढी को शेर सिंह घुबाया ने हराया है। इसके अलावा जालंधर से चरणजीत ने एक साथ कांग्रेस छोड़ने वाले 2 नेताओं सुशील रिंकू, मोहिंदर सिंह के.पी. व फतेहगढ साहिब से डॉ. अमर सिंह ने गुरप्रीत जी.पी. व गेजा राम को हराया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News