Loksabha Election : मतदान का प्रयोग न कर पाने पर 96 वर्षीय अर्थशास्त्री ने जताई नाराजगी

punjabkesari.in Saturday, Jun 01, 2024 - 04:11 PM (IST)

लुधियाना (विक्की) : पंजाब में आज हो रहे चुनावों में जहां युवा से लेकर बुजुर्गों में काफी उत्साह देखने को मिला। 103 वर्ष से लेकर 105 वर्ष तक के बुजुर्गों ने मतदान किया। वहीं 96 वर्षीय पंजाब के अर्थशास्त्री व पूर्व वाइस चांसलर सरदारा सिंह जौहल ने इन चुनावों में अपना वोट न दे पाने पर नाराजगी जताई है। सरदारा सिंह जोहल ने एक टवीट के जरिए कहा कि 96+ की उम्र में मैंने घर से ही मतदान करने का विकल्प चुना, क्योंकि मैं कतार में खड़ा नहीं हो सकता। दुर्भाग्य से, किसी ने मेरा वोट लेने की परवाह नहीं की! मैं बेहद दुखी हूँ।

जिक्रयोग्य है कि सरदारा सिंह जोहल पंजाब के प्रसिद्ध कृषि अर्थशास्त्री रहे हैं तथा बठिंडा के केंद्रीय विश्वविद्यालय में वाइस चांसलर रहे हैं, ने अपना मतदान का प्रयोग न कर पाने पर काफी नाराजगी जताई है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News