लोकसभा चुनाव : चुनाव आयोग के निर्देश को लेकर  फील्ड में उतरे IAS ऑफिसर

punjabkesari.in Wednesday, Mar 20, 2024 - 10:50 AM (IST)

लुधियाना (हितेश): लोकसभा चुनावों के दौरान कोड ऑफ कंडक्ट को लेकर चुनाव आयोग द्वारा जो निर्देश जारी किए गए हैं। उसे लागू करने लिए संबंधित विभागों द्वारा की जा रही कोशिशों का रियलिटी चेक करने के लिए हल्का सेंट्रल के ए.आर.ओ. ओजस्वी मंगलवार शाम को को खुद फील्ड में उतरे। उन्होंने नगर निगम मुलाजिमों के साथ फील्ड गंज व ईसा नगरी इलाके का जायजा लिया, जहां सियासी होर्डिंग हटाने को लेकर तहबाजारी टीम के साथ भाजपा नेताओं का विवाद हो गया था। आईएएस अधिकारी ओजस्वी ने अफसरों को निर्देश दिए कि कोड ऑफ कंडक्ट को लेकर चुनाव आयोग द्वारा जारी गाइडलाइन का उल्लंघन होने के मामले में शिकायत मिलने पर तुरंत कार्रवाई होनी चाहिए। 

प्राइवेट बिल्डिंग पर सियासी होर्डिंग लगाने के लिए लेनी होगी मालिक की सहमति

सरकारी प्रॉपर्टी पर लगे सियासी होर्डिंग हटाने के बाद नगर निगम की टीमों की द्वारा प्राइवेट बिल्डिंग पर लगे सियासी होर्डिंगों के खिलाफ कार्रवाई करने की मुहिम शुरू की जाएगी। हालांकि इससे पहले सियासी पार्टियों को प्राइवेट प्रॉपर्टी पर होर्डिंग, बैनर, पोस्टर, झंडे लगाने के लिए बिल्डिंग के मालिक की सहमति लेकर जिला प्रशासन के जमा करवाने की मोहलत दी गई है।
 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Recommended News

Related News