Breaking: सिकंदर सिंह मलूका के बेटे और IAS बहू BJP में शामिल, इस सीट से लड़ सकते है चुनाव

punjabkesari.in Thursday, Apr 11, 2024 - 02:34 PM (IST)

पंजाब डेस्क : लोकसभा चुनाव से पहले राजनीति में दल-बदल का दौर जारी है। इसके साथ ही पूर्व मंत्री सिकंदर सिंह मलूका के बेटे गुरप्रीत सिंह मलूका और बहू आईएएस (IAS) अधिकारी परमपाल कौर मलूका भी बीजेपी में शामिल हो गए हैं। रामपुरा फूल के मलूका गांव में रहने वाले मलूका परिवार की समाज में अच्छी पकड़ है।

PunjabKesari

बता दें आईएएस अधिकारी परमपाल कौर ने कुछ ही दिन पहले इस्तीफा दिया था। बताया जा रहा है कि लोकसभा चुनावों में परमपाल कौर बठिंडा से बीजेपी की उम्मीदवार हो सकती है। आपको ये भी बता दें मलूका का बेटे गुरप्रीत सिंह मलूका अकाली दल को छोड़कर बीजेपी में शामिल हुआ है। 

गुरप्रीत सिंह मलूका अकाली दल से काफी नाराज थे, क्योंकि अकाली दल ने उन्हें 2022 विधानसभा में रामपुरा फूल से टिकट नहीं दिया। पूर्व मंत्री सिकंदर सिंह मलूका भी अकाली दल से खासे नाराज थे, क्योंकि पहले उन्हें अकाली दल ने हलका मौड़ का प्रभारी बनाया था।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Recommended News

Related News