Breaking : BJP ने अपने एक और उम्मीदवार को दी Y+ सुरक्षा, पढ़ें पूरी खबर

punjabkesari.in Wednesday, Apr 10, 2024 - 12:23 PM (IST)

पंजाब डेस्क : अमृतसर से भाजपा उम्मीदवार व पूर्व आईएफएस ( IFS) अधिकारी तरनजीत सिंह संधू को लेकर अहम खबर सामने आई है। जानकारी के अनुसार केंद्र सरकार ने तरनजीत सिंह संधू की सुरक्षा बढ़ा कर उन्हें वाई प्लस सिक्योरिटी दी है। किसानों के बढ़ते विरोध के चलते बीजेपी ने उम्मीदवार की सुरक्षा बढ़ा दी है।

PunjabKesari

गौरतलब है कि किसानों द्वारा बीजेपी वर्कर व नेताओं का विरोध किया जा रहा है। चुनाव प्रचार दौरान किसान जत्थेबंदियों द्वारा किए जा रहे विरोध को देखते हुए और सुरक्षा एजेंसियों से मिले इनपुट के बाद ये फैसला लिया गया है। आपको बता दें इससे केंद्र सरकार द्वारा आम आदमी पार्टी छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए जालंधर के सांसद सुशील कुमार रिंकू और विधायक शीतल अंगुराल को भी वाई (Y+) कैटेगरी की सुरक्षा दी गई है।

PunjabKesari

यह भी पढ़ें : Canada में जालंधर के NRI की गोलियां मारकर हत्या, फैली सनसनी

आपको ये भी बता दें अमेरिका में भारत के पूर्व राजदूत तरनजीत सिंह संधू ने अपना राजनीतिक सफर बीजेपी पार्टी से शुरू किया है और उन्हें अमृतसर से उम्मीदवार घोषित किया गया है। तरनजीत सिंह संधू को पार्टी शामिल होने का बाद ही खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नु ने एक वीडियो जारी कर धमकी भी दी थी। आतंकी पन्नू वीडियो में ये भी कहा था कि संधू आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में शामिल था। उसने कहा कि कनाडा में संधू के साथ मिलकर उसके साथीवर्मा ने हत्या करवाई थी। 

 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Recommended News

Related News