लोक युवा शक्ति पार्टी ने कैबिनेट मंत्री रंधावा के घर किया रोष प्रदर्शन

punjabkesari.in Sunday, Oct 13, 2019 - 07:09 PM (IST)

बटाला (साहिल): आल इंडिया लोक युवा शक्ति पार्टी द्वारा कैबिनेट मंत्री सुखजिन्द्र सिंह रंधावा के घर रोष प्रदर्शन किया गया। 

इस संबंधी जानकारी देते पार्टी प्रधान डा. सतनाम सिंह बाजवा ने बताया कि काफी समय से क्षेत्र निवासियों की मांग थी कि महाराजा रणजीत सिंह के बुत का सुंदरीकरन किया जाए, दुकानदारो द्वारा सड़कों पर किए अवैध कब्जे हटाये जाए, डेरा बाबा नानक को साहिब का दर्जा दिया जाए, महाराजा रणजीत सिंह का बुत चौंक मे लगाया जाए, पर सरकार ने अभी तक हमारी इस मांग को प्रवान नही किया। 

इस अवसर पर उन्होंने एस.एच.ओ अवतार सिंह को एक मांग पत्र भी दिया उन्होंने भरोया दिया कि आपका मांग पत्र सरकार तक पहुंचा दिया जाएगा। इस अवसर पर रीना, अमन, जोती, रानी, रिंपी, सतनाम सिंह, बाबा अजीत सिंह, नरिन्द्र सिंह, शमशेर सिंह, दविन्द्र सिंह, प्रीतम सिंह, जसवंत सिंह, बलदेव सिंह आदि उपस्थित थे-


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Mohit

Related News