लूटपाट करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 4 आरोपी काबू

punjabkesari.in Sunday, Mar 19, 2023 - 11:44 PM (IST)

लुधियाना (राज): एक्टिवा और बाइक पर एकत्र होकर राहगीरों से लूटपाट करने वाले गिरोह को थाना सदर की पुलिस ने काबू किया है। पकड़े गए आरोपी अंबाला का राहुल कुमार, मुक्तसर साहिब का भूपिंदर सिंह, गांव दाद का गुरदीप सिंह और दुगरी का चरणजीत सिंह हैं। आरोपियों के कब्जे से एक मोटरसाइकिल, एक्टिवा, लूट के 8 मोबाइल, तेजधार हथियार मिले हैं। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

एस.आई. गुरजीत सिंह के मुताबिक उनकी पुलिस पार्टी चौक ललतों कलां में मौजूद थी। इस दौरान उन्हें सूचना मिली कि उक्त आरोपी लूटपाट करते हैं और लूट के मोबाइल बेचने की फिराक में घूम रहे हैं। जिसके बाद नाकाबंदी कर पुलिस ने आरोपियों को दबोच लिया। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Subhash Kapoor

Related News