लूटपाट करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 6 लुटेरे हथियारों सहित गिरफ्तार

punjabkesari.in Thursday, Nov 16, 2023 - 05:10 PM (IST)

फिरोजपुर (मल्होत्रा) : थाना सिटी पुलिस ने सूचना के आधार पर भारत नगर में छापा मार कर 6 लुटेरों को तेजधार हथियारों सहित गिरफ्तार किया है। ए.एस.आई. आयूब मसीह ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि राह चलते लोगों से लूट की घटनाओं को अंजाम देने वाले गिरोह के सदस्य नीरज नीरी बस्ती शेखां, सुरजीत सिंह मंगत गांव भानेवाला, साहिल गांव मल्लूवालीए वाला, सन्नी उर्फ दविन्द्र बस्ती सुनवां, करनजीत सिंह करन गांव हाकेवाला, दारा निवासी बस्ती गोलबाग इस समय भारत नगर में बेआबाद स्थान पर बैठ किसी वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं। एएसआई ने बताया कि तुरंत वहां छापा मार कर उक्त सभी को हिरासत में ले इनसे 2 कापे, 2 कृपाणें एवं दो बेसबॉल बरामद की गई हैं। आरोपियों के खिलाफ पर्चा दर्ज करने के बाद इनसे गहन पूछताछ की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News