गांव वासियों ने दो युवकों के सिर से उतारा आशिकी का भूत, वीडियो हो रहा वायरल

punjabkesari.in Sunday, Jul 20, 2025 - 06:44 PM (IST)

अबोहर (सुनील भारद्वाज): राह चलती लड़कियों से छेड़छाड करने वाले युवको से परेशान होकर आज गांव के लोगों ने दो युवकों के सिर से आशिकी का भूत उतारा। उसके बाद इस मामले को लेकर हुई पंचायत में सर्वसम्मति से फैसला हुआ कि लड़कियां छेड़ने के बदले लड़कों को सजा मिल चुकी है इस लिए कोई भी परिवार थाने में शिकायत नहीं देगा। वहीं इस राजीनामे की कापी थाने में दे दी गई। लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल हो रही छित्तर परेड़ की वीडियो लोगों में चर्चा का विषय बनी हुई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव एक गांव निवासी दो युवक दुसरे गांव निवासी लड़कियों को पिछले काफी समय से छेड़ते थे। जिसकी शिकायत लड़कियों ने अपने परिजनों को दी और रोज रोज की छेड़छाड़ से लड़कियों के परिजन भी बेहद ही परेशान थे। उन्होंने उक्त दोनों आशिकों के सिर से आशिकी का भूत उतारने का फैसला किया।

इसी के चलते गांव के लोगों ने योजना बनाई और रोज की भांति जैसे ही उक्त युवकों ने राह चलती लड़कियों से छेड़छाड़ शुरू की तो मौके पर ही मौके पर ही मौजूद उनके परिजनों ने दोनों को पकड़ लिया और पीटते हुए अपने गांव ले आए। उसके बाद दोनों की जमकर धुनाई की। इतना ही नहीं उनके सिर के बाल भी काट दिए। इस दौरान दोनों युवक नाक रगड़ कर माफी मांगते रहे। लेकिन लोगों ने उनकी एक न सुनी क्योंकि रोज रोज की छेडकानी से वे परेशान हो चुके थे।

जैसे ही युवकों के परिजनों को इस का पता चला तो वे अपने लडकों को छुड़ाने पहुंचे और दोनों गांवों के लोगों के बीच हुई पंचायत में सर्वसम्मति से यह फैसला लिया गया कि बहन बेटियों को छेड़ने वालों के साथ ऐसा ही सलूक होना चाहिए। इसके साथ ही दोनों पक्षों ने आपस में राजीनामा करते हुए इसकी कापी थाना खुईयां सरवर को दे दी।

लड़कों की हुई छित्तर परेड़ की वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। इस बारे में थाना खुईयां सरवर के प्रभारी मनिन्द्र सिंह का कहना है कि उनके पास अभी तक किसी की शिकायत नहीं आई बल्कि दोनों पक्षों के राजीनामा की कापी आई है। उन्होने कहा कि उन्होने दोनो पक्षों को थाने बुलाया है और उनके आने के बाद आगे की कारवाई की जाएगी।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Related News