कोर्ट में सुरक्षा मांगने पहुंचा था प्रेमी जोड़ा, लड़की के परिजनों ने कर दिया यह कांड

punjabkesari.in Friday, Nov 24, 2023 - 11:47 AM (IST)

मलोट : कोर्ट से सुरक्षा मांगने गए एक प्रेमी जोड़े का लड़की के परिवार वालों ने अपहरण कर लिया। इस मामले में सदर मलोट पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और प्रेमी जोड़े को रिहा करा लिया। पुलिस ने आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया।  किरणदीप कौर पत्नी बलविंद्र सिंह निवासी डिपो वाली गली पिंड मलोट ने पुलिस को दिए बयान में कहा था कि उसके भाई गुरप्रीत सिंह विक्की पुत्र सुखदेव सिंह निवासी मोहलां का मोनिका पुत्री हनुमान निवासी मकान नंबर 764, ग्राम अग्रोहा, जिला हिसार हरियाणा के साथ प्रेम संबंध था। बुधवार को दोनों उसके पास आए और कहा कि वे शादी करना चाहते हैं लेकिन लड़की के माता-पिता सहमत नहीं हैं। 

मोनिका ने किरणदीप कौर को बताया कि उसके और विक्की के परिवार में मनीष पुत्र करण सिंह, विकास पुत्र सतवीर सिंह, हनीफ पुत्र चिरागदीन, करण पुत्र शीशपाल, रमेश पुत्र अमर चंद और रघबीर पुत्र भूप सिंह सभी निवासी अग्रोहा जिला हिसार हैं। शिकायतकर्ता के मुताबिक वह गत दिन अपने पति बलविंद्र सिंह के साथ अपने भाई विक्की और मोनिका की सुरक्षा के लिए मलोट कोर्ट में गई थी। बाहर आते समय करीब अढ़ाई बजे उक्त आरोपियों ने कार (एच.आर. 21 एल 5873) में मोनिका व विक्की का अपहरण कर लिया। ए.एस.आई. केवल सिंह ने बताया कि पुलिस ने आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News