सोशल मीडिया पर हथियारों की टशनबाजी, पार्टी में युवक कर रहे सरेआम हवाई फायर
punjabkesari.in Saturday, Mar 15, 2025 - 10:00 PM (IST)

लुधियाना (राज): शहर में एक बार फिर दो अलग-अलग वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई है, जिसमें एक वीडियो में पार्टी कर रहे छोटी उम्र के युवक सरेआम हवाई फायर कर रहे है, जबकि दूसरी वीडियो में एक नामी बदमाश गाड़ी में अपने साथियों के साथ बैठा है और सभी के पास हथियार है। ऐसे लग रहा है कि वह हथियारों की नुमाईश कर रहा है और दोनों ही वीडियो सोशल मीडिया पर डाली गई है।
दरअसल, इंस्टाग्राम के दो वीडियों काफी वायरल हो रही है। एक वीडियों में साफ नजर आ रहा है कि कुछ युवक एक खाली जगह पर बैठे पार्टी कर रहे है। इस दौरान दो युवक खड़े होकर एयरगन से हवा में फायर कर रहे है। हालांकि, यह पुष्टि नहीं है कि युवक गोलियां चला रहे है या फिर एयरगन से फायर कर रहे है। मगर ऐसा कर युवक कानून के नियमों की धज्जियां जरूर उड़ा रहे है। सूत्र बताते है कि यह वीडियो धांधरा रोड़ की है। लेकिन, यह स्पष्ट नहीं है। ऐसे ही एक ओर वीडियो वायरल हुई है। जिसमें गाड़ी पर चार युवक बैठे हुए है। सभी युवकों के साथ रिवाल्वर और गन है। जिन्होने हथियार के साथ ऐसी वीडियो बनाकर सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर स्टेट्स लगाया हुआ था। सूत्रों का कहना है कि यह हथियार लाइसेंसी है या अवैध, यह जांच का विषय है। यहा बता दें कि इनमें से एक युवक के खिलाफ पहले भी काफी केस दर्ज है। दोनों ही मामलों में पुलिस का कहना है कि वह जांच कर रहे है।