लुधियाना में बेकाबू कोरोना: 18 मरीजों की मौत, 1052 पॉजिटिव केस आए सामने

punjabkesari.in Wednesday, Apr 28, 2021 - 08:08 PM (IST)

लुधियाना (सहगल): जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के तमाम प्रयासों के बावजूद कोरोना काबू से बाहर दिखाई दे रहा है। पिछले 24 घंटों में बेकाबू वायरस से 18 मरीजों की मौत हो गई जबकि 1052 नए पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं। इन मरीजों में 952 जिले के रहने वाले हैं, जबकि 100 दूसरे जिलों व राज्यों से संबंधित है जिन 18 मरीजों की मौत हुई है। उनमें से 15 जिले के रहने वाले थे जबकि दो जालंधर तथा एक मुक्तसर का रहने वाला था।

महानगर में पॉजिटिव मरीजों की संख्या 52 हजार 444 हो गई है। इनमें से 1337 मरीजों की मौत हो चुकी है। जिले के अलावा बाहरी जिलों व राज्यों से उपचार के लिए स्थानीय अस्पतालों में भर्ती हुए कोरोना के मरीजों में 7690 की रिपोर्ट पॉजिटिव आ चुकी है। इनमें से 682 मरीजों की मौत हो चुकी है। 325 बाहरी मरीज अभी भी अस्पतालों में उपचाराधीन है। इसके अलावा 1426 स्थानीय पॉजिटिव मरीज अस्पतालों में, जबकि 6021  पॉजिटिव मरीज होम आइसोलेशन में रह रहे हैं। अस्पतालों में भर्ती मरीजों में से 30 की हालत गंभीर होने पर उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tania pathak

Recommended News

Related News