Ludhiana : शहर के इस इलाके में धंसी सड़क, पुलिस ने ट्रैफिक किया डायवर्ट
punjabkesari.in Tuesday, Aug 15, 2023 - 06:30 PM (IST)

लुधियाना : महानगर में बारिश के बाद सड़क धंसने से जाम की स्थिति पैदा हो गई है। बताया जा रहा है कि शहर के इलाका मॉडल टाउन के कृष्णा मंदिर के पास सड़क धंसने से करीब 15 फुट का गड्ढा बन गया है, जिसके चलते वहां पर लंबे जाम की स्थिति पैदा हो गई है। बेशक पुलिस प्रशासन ने वहां से गुजरने वाली ट्रैफिक को डायवर्ट कर दिया गया है, ताकि कोई इस सड़क से न गुजरे। वहीं मौके पर पहुंचे नगर निगम के अधिकारियों ने धंसी सड़क का जायजा लिया और मौके पर जे.सी.बी. मशीनों को लगा दिया ताकि जल्द से जल्द से इस सड़क का निर्माण किया जा सके और वाहनों की आवाजाही को सुचारू रूप से चलाया जा सके। मौके पर पहुंचे निगम अधिकारी एकजोत सिंह ने बताया कि जमीन खोखली होने की वजह से सड़क धंस गई है, जिसे बहुत जल्द ठीक करवा दिया जाएगा।