Ludhiana: रेलवे स्टेशन के अधिकारी पर गिर सकती है गाज, जानें पूरा मामला

punjabkesari.in Monday, Oct 14, 2024 - 02:20 PM (IST)

लुधियाना : रेलवे स्टेशन पर तैनात इंजीनियर विभाग के एक अधिकारी को अपने रवैये के कारण स्थानीय अधिकारियों की नाराजगी झेलनी पड़ सकती है। सूत्रों का कहना है कि अधिकारियों ने उनके तबादले के साथ दिल्ली बड़ौदा हाउस को भी लिखित पत्र भेजा है। सूत्रों के मुताबिक, कुछ दिन पहले केंद्रीय राज्य मंत्री के एक करीबी रिश्तेदार ट्रेन पकड़ने के लिए रेलवे स्टेशन आए थे, जिस पर उन्होंने अधिकारी से रेस्ट हाउस का कमरा खोलने के लिए कहा, लेकिन अधिकारी ने उनके अनुरोध को नजरअंदाज कर दिया और कमरा नहीं खोला।

इस बीच, लुधियाना के दौरे पर VIP की मुवमेंट को लेकर पहुंचे डिवीजनल रेलवे प्रबंधक संजय साहू से मुलाकात के दौरान उत्तर रेलवे प्रबंधक संघ ने रेलवे स्टेशन की दुर्दशा के बारे में बताया। यूनियन का आरोप है कि इंजीनियरिंग विभाग के किसी अधिकारी द्वारा इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। इस पर संज्ञान लेते हुए अधिकारियों ने इस अधिकारी के तबादले को लेकर बड़ौदा हाउस को पत्र भेजा है। हालांकि स्थानीय अधिकारी दबी जुबान में कह रहे हैं कि स्थानांतरण पत्र आने के बाद ही पता चलेगा। गौरतलब है कि इस दौरान डी.आर.एम. उन्होंने केंद्रीय राज्य मंत्री रवनीत बिट्टू से भी मुलाकात की थी। इस बीच इस अधिकारी का रवैया चर्चा में रहा।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News