Ludhiana : अवैध कब्जों पर इन इलाकों में बड़ी कार्रवाई, चला पीला पंजा

punjabkesari.in Thursday, Aug 08, 2024 - 09:21 PM (IST)

लुधियाना : नगर सुधार ट्रस्ट लुधियाना ने स्थानीय ताजपुर रोड पर झुग्गियों और दुकानदारों के अवैध कब्जे को खाली कराने की कार्रवाई की है। नगर सुधार ट्रस्ट लुधियाना के अध्यक्ष तरसेम सिंह भिंडर ने बताया कि ट्रस्ट की डेयरी योजना के तहत विकसित जगह पर अवैध रूप से कब्जा कर लिया गया था और कुछ प्रवासी श्रमिकों द्वारा झुग्गियां भी बनाई गई थीं। उन्होंने कहा कि कब्जाधारियों को पहले भी जगह खाली करने की चेतावनी दी गई थी, लेकिन उन्होंने इसे नजरअंदाज कर दिया, जिसके तहत यह कार्रवाई की गई है। नगर सुधार ट्रस्ट लुधियाना की जमीन को कब्जामुक्त करवाने के मौके पर अलग-अलग विभागों की टीमें जिसमें पुलिस विभाग, सेहत विभाग और फ़ायर ब्रिगेड शामल थे, के सहयोग से सारे नाजायज़ कब्जे हटाए गए।

चेयरमैन तरसेम सिंह भिंडर ने स्पष्ट किया कि ट्रस्ट द्वारा अवैध कब्जे को खाली कराने का अभियान भविष्य में भी जारी रहेगा और ट्रस्ट की खाली पड़ी संपत्तियों, जिन पर कुछ व्यक्तियों ने अवैध कब्जा कर रखा है, को हटाने की कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कब्जाधारियों को चेतावनी दी कि वे ट्रस्ट की संपत्ति से अवैध कब्जा खुद ही खाली कर लें अन्यथा उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर एक्सियन नवीन मल्होत्रा, एक्सियन विक्रम कुमार और सहायक ट्रस्ट इंजीनियर परमिंदर सिंह, बलबीर सिंह, किरणदीप हीर और अन्य स्टाफ भी मौजूद था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News