लुधियाना उपचुनाव : BJP की तरफ से 3 आब्जर्वरों की नियुक्ति, जानें किन्हें सौंपी जिम्मेदारी
punjabkesari.in Thursday, Apr 03, 2025 - 05:53 PM (IST)

लुधियाना : लुधियाना उपचुनाव को लेकर राजनीतिक गतिविधियां तेज हो गई हैं तथा सभी राजनीतिक दल सक्रिय हो चुके हैं, वहीं भारतीय जनता पार्टी भी पीछे नहीं है और इस उपचुनाव में अपनी पूरी ताकत झोंक रही है, हालांकि भाजपा ने अभी अपने उम्मीदवार की घोषणा नहीं की है, लेकिन बताया जा रहा है कि भाजपा ने भी लुधियाना वैस्ट उपचुनाव के लिए 3 आब्जर्वरों की नियुक्ति कर दी है, जिनमें पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और प्रभारी नरेंद्र रैना को इंचार्ज, जंगी लाल महाजन और मोना जायसवाल को मैम्बर नियुक्त किया है।
बता दें कि उक्त सीट आप विधायक गुरप्रीत गोगी की मौत के बाद खाली हो गई थी, जिसके बाद अब यहां उपचुनाव होने जा रहे हैं तथा सभी राजनीतिक दल इस सीट पर कब्जा करने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक रहे हैं। अनुमान है कि मई महीने में इस सीट पर उपचुनाव करवाए जा सकते हैं। हालांकि आम आदमी पार्टी की तरफ से इस सीट पर राज्यसभा सांसद संजीव अरोड़ा को अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया गया है, लेकिन बाकी सभी दलों की तरफ से उम्मीदवारों की घोषणा होना बाकी है।