Ludhiana Cash लूट कांड में बड़ा खुलासा, हैरान कर देगा पूरा मामला
punjabkesari.in Saturday, Jun 10, 2023 - 11:43 AM (IST)
लुधियाना (राज): लुधियाना की सिक्योरिटी एजेंसी में हुए लूट मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। पता चला है कि लुटेरों द्वारा लूटा कैश स्ट्रोंग रूम में से नहीं बल्कि गाड़ी से लूटा गया था, जिसकी जानकारी लुटेरों को थी और कंपनी के बाहर पड़ी गाड़ी ही लुटेरे लूट कर ले गए। हालांकि स्ट्रोंग रूम में कैश को जमा करना होता है लेकिन कल ऐसा नहीं किया गया, और करोड़ों की राशि गाड़ी में ही रखी गई। फिलहाल मौके पर पुलिस सी.सी.टी.वी. फुटेज खंगाल रही है।
क्या है मामला
लोधी क्लब रोड सी.एम.एस. कंपनी (सिक्योरिटी कंपनी) के स्ट्रोंग रूम में देर रात हथियारबंद लुटेरों ने धावा बोल दिया। यहां देर रात करीब 2.30 बजे हथियारबंद लुटेरे एजेंसी में आए और गन प्वाइंट पर नकदी लूट ले गए, जो कि करोड़ों रुपए की बताई जा रही है। यह एजेंसी अलग-अलग बैंकों से कैश इकट्ठा करके ए.टी.एम. में जमा करवाती है। फिलहाल पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।