Ludhiana लूट कांड में पुलिस का बड़ा Action, 3 संदिग्ध हिरासत में
punjabkesari.in Monday, Jun 12, 2023 - 10:29 AM (IST)

लुधियाना (राज): सी.एम.एस. कैश ट्रांसफर सिक्योरिटी एजेंसी में 5 लोगों को बंधक बनाकर करोड़ों रुपए लूट के मामले में पुलिस ने बड़ा एक्शन लिया है। सूत्रों अनुसार लुधियाना पुलिस ने शक के चलते कोटकपूरा से 3 संदिग्धों को घर से पकड़ा है। हालांकि इसकी अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
चौकीमान टोल प्लाजा पर बिना रूके बैरीकेट्स तोड़ भगाई थी गाडिय़ां
बता दें कि पुलिस को पता चला है कि लुटेरे 7 करोड़ नहीं बल्कि 8.49 करोड़ लूट कर ले गए है। वह दो गाडिय़ों स्विफ्ट और स्विफ्ट डियाजर, दो बाइक और एक एक्टिवा पर वारदात करने के लिए आए थे। वारदात स्थल से काफी दूर लुटेरों ने अपने वाहन खड़े किए थे। ताकि किसी को कुछ पता ना चल पाए। फिर कैश वैन लेकर वह मेन रोड़ से नहीं बल्कि अंदरूनी इलाके से होते हुए मुल्लांपुर हाईवे तक पहुंचे थे।
जहां गांव पड़ोरी के रास्ते में कैश वैन खड़ी की वहां से दो गाडिय़ों में बैठकर जगराओं की तरफ फरार हो गए थे। लुटेरों ने रास्ते में पडऩे वाले चौकीमान टोल प्लाजा पर भी गाडिय़ां नहीं रोकी थी। जब उन्हे टोल के वर्करों ने रूकने का इशारा किया तो वह बैरीकेट्स तोड़ कर गाडिय़ां भगा ले गए थे। इस दौरान बाइक और एक्टिवा किस तरह गए। अभी पुलिस को उनका पता नहीं चल पाया है। फिलहाल पुलिस द्वारा जांच की जा रही है।