लुधियाना जेल झड़पः जेल मंत्री पर भड़के हरपाल चीमा, मांगा इस्तीफा

punjabkesari.in Thursday, Jun 27, 2019 - 04:57 PM (IST)

लुधियाना (नरिन्दर): लुधियाना केंद्रीय जेल में गुरुवार को हुई खूनी झड़प के बाद जेल मंत्री सुखजिन्दर सिंह रंधावा विरोधियों के निशाने पर आ गए हैं। 

PunjabKesari

इस मामले पर आम आदमी पार्टी (आप) के विपक्ष के नेता हरपाल चीमा ने रंधावा का इस्तीफ़ा मांगा है। उन्होंने कहा कि पंजाब में जेल प्रशासन बुरी तरह बिगड़ चुका है और जेल मंत्री का कोई कंट्रोल नहीं है। उन्होंने कहा कि जेल मंत्री भी पूरी तरह फेल हो चुके हैं, इसलिए उन्हें अपनी नाकामी देखते हुए इस्तीफ़ा दे देना चाहिए। 

PunjabKesari
बता दें कि गुरुवार को केंद्रीय जेल में गैंगस्टरों और पुलिस के बीच ख़ूनी झड़प हुई, जिस दौरान कई कैदी और पुलिसकर्मी घायल हो गए। इस घटना के बाद जेल में माहौल पूरी तरह तनावपूर्ण हो गया था । 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News