लुधियाना सेंट्रल जेल में हवालाती फरार, मचा हड़कंप
punjabkesari.in Wednesday, Oct 15, 2025 - 12:36 PM (IST)
लुधियाना (स्याल): ताजपुर रोड की सेंट्रल जेल से एक हवालाती के फरार हो गया। अधिकारियों को इसकी सूचना मिलते ही हाथ-पांव फूल गए और पूरी जेल को खगालने लगे। बताया जा रहा है कि मौके पर जेल व पुलिस अधिकारी भी पहुंच गए हैं लेकिन अभी तक फरार हवालाती का मालूम नहीं हुआ। अधिकारी जेल के अंदर व बाहरी रास्तों पर चैकिंग कर रहे हैं। बता कि कुछ दिन पहले बठिंडा की सेंट्रल जेल से भी एक बंदी फरार हो गया था। जिसकी गाज जेल के सुपरिंटेंडेंट पर गिरी थी और उनको दूसरी जेल में स्थानांतरित कर दिया गया था।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

