Ludhiana : 3 दिन से लापता युवक का नहर से मिला शव, फैली सनसनी
punjabkesari.in Friday, Sep 22, 2023 - 06:03 PM (IST)

लुधियाना (राज): 3 दिन से लापता चल रहे युवक का शव सिधवां नहर में तैरता मिला। मृतक की पहचान रमेश (20) के रूप में हुई है। मौके पर पहुंची थाना सराभा नगर की पुलिस ने गोताखोरों की मदद से शव को बाहर निकाला जिसे सिविल अस्पताल पहुंचा दिया गया है।
मामले की जानकारी देते हुए मृतक के पिता प्रदीप कुमार ने बताया कि उसका बेटा राकेश अपने परिवार से अलग रहता था। वह नशा करने का आदी था जोकि पिछले 3 दिनों से लापता चल रहा था। इलाके में नजर नहीं आया तो उसकी तलाश की। प्रदीप के मुताबिक वे सिविल अस्पताल, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड सभी सार्वजनिक स्थलों पर उसकी तलाश कर चुके थे। इसके अलावा वे नहर के कर्मचारियों को भी मोबाइल नंबर देकर आए थे। उन्हें पहले से ही शक था कि कहीं बेटा नहर में छलांग लगाने न चला गया हो। जैसे ही शव मिला तो कर्मचारियों ने पुलिस को कॉल कर दिया। मौके पर पहुंची थाना सराभा नगर क पुलिस ने कॉल कर परिवार को बुलाया। शव का चेहरा बुरी तरह खराब हो चुका था। उधर, पुलिस का कहना है कि शव के पोस्टमार्टम के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।