Ludhiana में बड़ी साजिश, 3 के खिलाफ पुलिस ने लिया सख्त Action
punjabkesari.in Thursday, Apr 24, 2025 - 12:12 PM (IST)

लुधियाना (अनिल) : धोखाधड़ी के मामला दिन प्रतिदिन बढ़ते ही जा रहे हैं। ऐसा ही एक मामला लुधियाने से सामने आया है, जहां पर साजिश के तहत व्यक्ति के साथ धोखाधड़ी की गई है। थाना पीएयू की पुलिस ने साजिश तहित प्लाट के जाली दस्तावेज तैयार करके कब्जा करने की कोशिश करने वाले 3 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
उक्त मामले बारे जानकारी देते हुए जांच अधिकारी थानेदार अमरीक सिंह ने बताया कि पुलिस को शिकायतकर्ता सुरेश कुमार पुत्र दामोसर प्रसाद वासी जनपथ एस्टेट ने शिकायत दर्ज करवाई है। उसने पुलिस को बताया कि सोहन सिंह, जितेंद्र सिंह और गुरप्रीत कौर वासी ऋषि नगर ने उसके प्लाट पर कब्जा करने की कोशिश करने के लिए जाली दस्तावेज तैयार किए गए थे। जांच अधिकारी ने बताया कि जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच करने के बाद तीनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करके आगे की जांच शुरू कर दी गई है। जांच अधिकारी ने बताया कि अभी तक तीनों आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है तीनों आरोपी अभी तक फरार है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here