फैस्टीवल सीजन ओवर होने के साथ ही लुधियाना-दिल्ली फ्लाइट का पैसेंजर ग्राफ हुआ डाउन

punjabkesari.in Tuesday, Nov 17, 2020 - 11:38 AM (IST)

लुधियाना(बहल): दीवाली पर्व के बाद सोमवार को लुधियाना-दिल्ली फ्लाइट में पैसेंजर्स के ग्राफ में भारी गिरावट दर्ज हुई। लो विजिबिलिटी के कारण अलायंस एयर का 72 सीटर एयरक्राफ्ट ए.टी.आर. 72 एक घंटे 25 मिनट की देरी से मात्र 14 पैसेंजर के साथ दिल्ली से साहनेवाल एयरपोर्ट पर लैंड हुआ। 

इस माह फैस्टीवल सीजन के दौरान लुधियाना-दिल्ली उड़ानों में पैसेंजर ग्राफ औसतन 30 के आसपास रहा जिससे एयरलाइन ने कोरोना संकट के दौरान कुछ राहत की सांस ली थी। सोमवार की फ्लाइट में दिल्ली से 18 यात्रियों ने बुकिंग करवाई थी लेकिन कुल 14 यात्री ही लुधियाना आए। लुधियाना से एयरक्राफ्ट 12.4 मिनट पर 13 पैसेंजर्स के साथ दिल्ली के लिए रवाना हुआ जबकि जाने वाले 14 यात्रियों की टिकटें बुक थीं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Sunita sarangal

Related News