सरेआम नशे का इंजेक्शन लगाते नजर आए युवक, कई वीडियो हो चुके वायरल
punjabkesari.in Saturday, Aug 03, 2024 - 04:01 PM (IST)
लुधियाना : थाना मोती नगर इलाका नशा तस्करों का गढ़ बनता जा रहा है। यहां ड्रग तस्करी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। नशा तस्कर युवाओं की जिंदगी बर्बाद करने पर तुले हुए हैं। सरेआम नशा उपलब्ध करवा कर वह युवाओं को इसका आदी बना रहे हैं। कई ड्रग तस्कर लाखों रुपए कमाने के चक्कर में देश के युवाओं को नशे के दलदल में धकेल रहे हैं
थाना मोती नगर क्षेत्र में युवक सरेआम नशीले इंजेक्शन लगाते हैं और चिट्टा नशा पीते नजर आते हैं। इस वजह से इलाके के लोग काफी परेशान हैं। यहां तक की लड़कियों और बच्चों का घर से बाहर निकलना भी मुश्किल हो गया है। कई पार्कों में युवा नशे में धुत्त पड़े रहते हैं। इससे बुजुर्गों को सैर करने में काफी दिक्कत होती है। सूत्रों की मानें तो संबंधित थाना पुलिस ड्रग तस्करों से मिली हुई है।
पुलिस नशा तस्करों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करती, जिससे उनके हौंसले इतने बुलंद हैं कि वे सरेआम इलाकों में नशा बेचते हैं। इस वजह से इलाके का कोई भी नशा तस्कर पकड़ा नहीं जा सका।
देर रात मजदूरों को निशाना बनाते हैं नशेड़ी
सूत्रों के अनुसार थाना मोती नगर के इलाके हीरा नगर, फौजी कॉलोनी, मोती नगर, खोखा मार्केट, विश्वकर्मा नगर, एच.आई.जी. फ्लैट्स, धक्का कॉलोनी, कीरत नगर, न्यू कीरत नगर, तिलक कॉलोनी, शेरपुर कलां, मुस्लिम कॉलोनी, मछली मार्केट में तस्कर खुलेआम नशा बेचते हैं और नशेड़ी नशा लेकर आते-जाते रहते हैं। रात के समय जो मजदूर घर आते हैं नशेड़ी उनके साथ लूटपाट करते हैं। ऐसा नहीं है कि लोगों ने इसे लेकर शिकायत नहीं की। इसके बावजूद भी नशा जोरों पर बिक रहा है और हाथ पर हाथ धर कर बैठे हैं। इससे साफ है कि उनकी नशा तस्करों से मिलीभगत है।
ए.सी.पी. बोले, कल ही करेंगे चैकिंग
वहीं इस संबंध में जब ए.सी.पी. जसबिंदर सिंह खैरा से बात की गई तो उन्होंने कहा कि आज ही थाना मोती नगर के एस.एच.ओ. का तबादला कर दिया गया है। कल पूरे थाने की टीम को लेकर इलाके में चेकिंग करेंगे और नशा बेचने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here