Ludhiana : बेखौफ लुटेरों ने मचाया आतंक, बाइक सवार युवक से उड़ाया कैश

punjabkesari.in Monday, Aug 21, 2023 - 06:08 PM (IST)

लुधियाना (राज): लोहारा के पास बाइक पर जा रहे एक युवक को चार लुटेरों ने घेर लिया और तेजधार हथियार की नोक पर उससे कैश, मोबाइल लूट लिया। इस मामले में थाना डाबा की पुलिस ने महिंदर नगर के रहने वाले सुशील कुमार की शिकायत पर चार अज्ञात युवकों के खिलाफ केस दर्ज किया है।

सुशील कुमार ने पुलिस को बताया कि वह दोपहर को बाइक पर सवार होकर घर से गांव गिल की तरफ जा रहा था। जब वह लोहारा के पास पहुंचा तो उसे बाइक सवार चार युवकों ने घेर लिया। उनके पास तेजधार हथियार थे। आरोपियों ने उससे डरा धमका कर पांच हजार रुपए और मोबाइल छीन लिया। इसके बाद धमकाते हुए फरार हो गए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Subhash Kapoor

Related News