Ludhiana : इस मार्कीट में लगी भीषण आग, मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की 6 गाड़ियां
punjabkesari.in Monday, Aug 14, 2023 - 06:43 PM (IST)

लुधियाना (तरुण) : संगला शिवाला रोड के निकट एक 3 मंजिला हौजरी इकाई में भीषण आग लग गई। सूचना मिलने के बाद दमकल विभाग की कई गाड़ियां व थाना डिवीजन नंबर 3 की पुलिस मौके पर पहुंची। आगजनी के वक्त फैक्टरी में कुछ वर्कर काम कर रहे थे। जबकि लंच टाइम होने के कारण कुछ आराम कर रहे थे। फैक्टरी मालिक परिसर के भीतर ही थे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार संगला शिवाला रोड स्थित हर क्लैक्शन की दूसरी मंजिल से दोपहर 2 बजे अचानक आग की लपटें निकलने लगीं। करीब 15-20 कर्मचारी शोर मचाते हुए नीचे की ओर भागे फैक्टरी मालिक जीनू खुराना ने दमकल विभाग को जानकारी दी। एक के बाद एक करीब 5-6 दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं जिन्होंने कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया।फैक्टरी में हौजरी वुलन का माल तैयार किया जाता है। दूसरी मंजिल पर आग लगी परंतु वर्करों ने पहली मंजिल पर पड़े माल को फैक्टरी परिसर से बाहर निकाला परंतु कई गुणा माल परिसर के भीतर ही पड़ा आग की चपेट में आ गया।
आग ने दूसरी मंजिल पर बने पूरे माल को अपनी चपेट में ले लिया। भीषण आग के कारण इमारत में कई जगह गहरी दरारें आ गईं। जिस कारण इमारत को भी जोखिम है।फिलहाल खबर लिखे जाने तक आग पर काबू पा लिया गया है। लाखों के नुक्सान की आशंका जताई जा रही है। फैक्टरी मालिक काफी परेशान दिखाई दिए जिस कारण उनसे संपर्क नही हो पाया।