लुधियाना को आज से कर्फ़्यू से बड़ी राहत, जानिए क्या है नए निर्देश
punjabkesari.in Monday, May 31, 2021 - 11:42 AM (IST)

लुधियाना (विक्की): जिले में तेजी से कम हो रहे कोरोना मामलों के ग्राफ के कारण डिप्टी कमिशनर वरिन्दर शर्मा ने भी कर्फ़्यू में राहत देने का सिलसिला जारी रखा हुआ है। ऐसे में लोग अपने कारोबार को सही ढंग के साथ कर पाने में सक्षम है। इस कड़ी में रविवार को देर रात एक अहम निर्देश जारी करते हुए डी.सी. ने जिले में दुकानों और दफ़्तर खोलने के समय को 2 घंटे तक और बढ़ा दिया है।
नए निर्देशों के मुताबिक अब सभी दुकानों, दफ़्तर और निजी संस्थान सुबह 5 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक खुल सकेंगी हालांकि शनिवार और रविवार का कर्फ़्यू पूरी तरह जारी रहेगा। डी.सी. की तरफ से जारी निर्देशों में कहा गया है कि सभी रैस्टोरैंट, कॉफ़ी हाऊस आदि डाइनिंग को बंद रखने और सिर्फ़ रात 9 बजे तक होम डलिवरी या टेक अवे की सुविधा दे सकते हैं।
पंजाब और अपने शहर की अन्य खबरें पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here