Ludhiana : बदमाशों द्वारा लड़की से छेड़छाड़, पिता ने जताया विरोध तो ..............

punjabkesari.in Saturday, Dec 02, 2023 - 04:43 PM (IST)

लुधियाना (राज): थाना टिब्बा की पुलिस ने राम नगर के रहने वाले व्यक्ति की शिकायत पर साजिद मलिक, रिजावन, साजिद का भाई, पिता, जीजा, आफताब और अन्य के खिलाफ मारपीट और छेड़छाड़ का केस दर्ज किया है।

पीड़ित पिता ने पुलिस शिकायत में बताया कि वह रामनगर किराए पर रहते है। जहां पर वह किराए पर रहते है, वहीं तीसरी मंजिल पर उक्त आरोपी किराए पर रहते है। आरोपी साजिद ने उसकी बेटी का हाथ पकड़ कर उसे रोक लिया और उसकी बेटे से छेड़छाड़ करने लगा। जब बेटी ने उसे बताया तो वह साजिद की शिकायत लेकर उसके पिता के पास गया। जहां आरोपी का पिता बेटे को समझाने की बजाए उल्टा उनके साथ मारपीट करने लग गए। इसके बाद आरोपी मारपीट कर मौके से फरार हो गए थे। पीड़ित पिता का कहना है कि फिर उन्होंने सिविल अस्पताल में मैडिकल करवाया और पुलिस को शिकयत दी। उधर, पुलिस का कहना है कि आरोपियों की तलाश की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News