Ludhiana : कपड़े की फैक्ट्री में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर राख

punjabkesari.in Saturday, Jun 08, 2024 - 03:26 PM (IST)

लुधियाना (अनिल) : थाना मेहरबान के अधीन आते गांव बाजड़ा में आज दोपहर को एक कपड़े की फैक्ट्री में अचानक भीषण आग लगी गई। आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है। मौके पर फैक्ट्री के मालिक दविंदर कुमार ने जानकारी देते हुए बताया करीब 12.30 उनको सूचना मिली की फैक्ट्री के एक हाल में अचानक शार्ट सर्किट से आग लग गई है जिसके कारण फैक्ट्री के एक हिस्से में आग लगने के कारण भारी नुकसान हो गया है।

PunjabKesari

आग बुझाने के लिए मौके पर फायर ब्रिगेड की करीब 10 गाड़ियों को बुलाया गया जिन्होंने करीब 3 घंटे बाद आग पर काबू पाया गया। हादसे में किसी भी व्यक्ति को कोई नुकसान नहीं हुआ है, जबकि फैक्ट्री में लाखों रुपए का नुकसान हो गया है। थाना प्रभारी हरजिंदर सिंह ने बताया कि आग लगने की सूचना के बाद पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और आग लगने के  कारणों की जांच की जा रही है।

PunjabKesari

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News