Ludhiana : इनोवा चालक की गुंडागर्दी, घर के बाहर व्यक्ति पर चढ़ाई कार

punjabkesari.in Friday, Aug 18, 2023 - 11:42 PM (IST)

लुधियाना (राज): अयाली रोड पर एक घर के बाहर व्यक्ति पर चालक ने इनोवा चढ़ा दी। व्यक्ति गंभीर घायल हो गया। घायल कमलप्रीत सिंह को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। इस मामले में थाना सराभा नगर के अंतर्गत आती चौकी रघुनाथ एन्क्लेव को शिकायत दी गई है।

जानकारी के मुताबिक कमलप्रीत सिंह के दोस्त का कुछ लोगों से झगड़ा हुआ था। पहले उनमें समझौता हो गया था, मगर फिर लड़ पड़े। अब उक्त लोग कमलप्रीत पर दबाव बना रहे थे कि वह उनका समझौता करवा दे मगर कमलप्रीत ने मना कर दिया था। सुबह उक्त लोग इनोवा कार पर घर के बाहर आए थे और कमल को कॉल कर बाहर बुलाया था। जब वह बाहर आकर गाड़ी की चाबी लगा रहा था तो आरोपियों ने तेज रफ्तार से इनोवा लाकर उस पर चढ़ा दी और कमल काफी दूर जाकर गिरकर घायल हो गया। उधर, पुलिस का कहना है कि शिकायत आई है, जांच कर रहे है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Subhash Kapoor

Related News