Ludhiana : लूटपाट करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 6 बदमाश गिरफ्तार

punjabkesari.in Friday, Aug 25, 2023 - 06:27 PM (IST)

लुधियाना (राम) : थाना मोती नगर पुलिस ने लूटपाट और डकैती की योजना बना रहे गिरोह के 6 बदमाशों को गलाडा ग्राऊंड पर मंदिर की दीवार की पीछे से गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों से तेजधार हथियार और 2 दात बरामद हुए हैं। आरोपियों की पहचान टूना पुत्र मनोज पुदार निवासी दीप नगर, मंटू पुत्र दिनबंधू निवासी शेरपुर, मोनू पुत्र रामजी प्रसाद निवासी फौजी कॉलोनी, दीपू पुत्र शंभू गुप्ता निवासी बाबा दीप सिंह नगर, शनी निवासी फौजी कॉलोनी, दानिश निवासी राम नगर के रूप में हुए हैं। पुलिस ने सभी आरोपियों को रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है। मामले में जल्द ही नए खुलासे हो सकते हैं। फिलहाल पुलिस पता लगा रही है कि आरोपी अभी तक कहां पर वारदातों को अंजाम दे चुके थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Subhash Kapoor

Related News