Ludhiana : दुकान पर सामान लेने गई नाबालिगा से छेड़छाड़, दुकानदार के खिलाफ केस दर्ज

punjabkesari.in Sunday, May 19, 2024 - 04:59 PM (IST)

लुधियाना  (राज) : टिब्बा रोड़ इलाके में दुकान पर सामान लेने गई नाबालिगा के साथ दुकानदार ने छेड़छाड़ की। बच्ची ने घर आकर अपनी मां को सारी घटना बताई, जिसके बाद शिकायत पुलिस को दी गई। थाना टिब्बा की पुलिस ने आरोपी गौरव कुमार के खिलाफ केस दर्ज कर उसे काबू कर लिया है।

पीडि़ता की मां ने पुलिस को बताया कि उसकी 12 साल की बेटी आरोपी गौरव कुमार की दुकान पर सामान लेने के लिए गई थी। आरोपी ने उसे बहाने से दुकान के अंदर बुला लिया और उसकी पीठ पर हाथ फेरने लगा। जब उसने मना किया तो आरोपी ने उसका हाथ पकड़ लिया और दुकान के अंदर ले जाने लगा। इस पर उसकी बेटी ने किसी तरह से खुद को छुड़ा कर घर पहुंची और सारी बात बताई। उधर, एसआई सुखविंदर सिंह का कहना है कि आरोपी को काबू कर लिया है। उससे पूछताछ कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News