Punjab में बड़ा ऐलान, इन लोगों को मिलेगी 50- 50 हजार रुपए की राशि
punjabkesari.in Tuesday, Feb 25, 2025 - 09:09 PM (IST)

लुधियाना (विक्की) : हलका सेंट्रल से विधायक अशोक पराशर पप्पी यूएसए से डिपोर्ट होकर लौटे पंजाबियों के सहयोग के लिए आगे आए हैं। आज विधानसभा सत्र के दौरान उन्होंने घोषणा की कि 12 युवाओं को अपनी जेब से 50-50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान करेंगे। पराशर ने कहा कि भले ही पंजाब सरकार युवाओं के उज्जवल भविष्य के लिए तत्पर है और इन युवाओं के लिए भी सोच रही है लेकिन इस कठिन घड़ी में समाज का भी कर्तव्य बनता है कि उनकी मदद की जाए जो रोजगार के लिए विदेश गए थे लेकिन खाली हाथ लौटने को मजबूर हो गए।
पराशर ने विधानसभा में अपनी बात की शुरूआत करते हुए कहा कि वह पिछले 15 वर्षों से लगातार लुधियाना में श्री बालाजी की रथ यात्रा निकालते आ रहे हैं, जिस पर करीब 6 लाख रुपए का बजट खर्च होता है। लेकिन इस वर्ष वह इस यात्रा को अकेले ही हाथ में ध्वज लेकर बेहद ही साधारण तरीके से निकालने के साथ उस पर खर्च की जाने वाली 6 लाख रुपये की यह राशि 12 जरूरतमंद युवाओं के परिवारों में वितरित करेंगे। विधायक पप्पी ने समूचे पंजाबवासियों से अपील की कि वे इस नेक कार्य में आगे आएं ताकि विदेशों से डिपोर्ट हुए पंजाबियों को सहायता मिल सके और वे अपने जीवन को फिर से संवार सकें।