Ludhiana : अवैध निर्माण पर नगर निगम की कार्रवाई, इस इलाके में कई दुकानें व इमारतें सील
punjabkesari.in Wednesday, Jul 03, 2024 - 11:06 PM (IST)
लुधियाना (हितेश): महानगर में अवैध रूप से बन रही बिल्डिंगों के लिए जिम्मेदार मुलाजिमों को सस्पैंड करने बारे डी.सी. साक्षी साहनी द्वारा दी गई वार्निंग रंग लाई है जिसके तहत काफी देर से हाथ पर हाथ धरे बैठे नगर निगम के आफिसर बुधवार को एकाएक फील्ड में उतरे और चौड़ा बाजार, सुनेत व डाबा रोड पर बिना मंजूरी के बनी मार्कीटों को सील कर दिया गया।
यहां बताना उचित होगा कि संदीप ऋषि के छुट्टी पर होने के दौरान नगर निगम कमिश्नर का चार्ज संभालने के पहले ही दिन बुलाई गई मीटिंग डी.सी. ने साफ कर दिया था कि अवैध निर्माण को लेकर उनकी नीति जीरो टॉलरैंस की रहेगी और इस मामले में कोताही बरतने वाले मुलाजिमों को वार्निंग देने की बजाय सीधा सस्पैंड करने की कार्रवाई की जाएगी जिसके बाद से बिल्डिंग ब्रांच में हलचल देखने को मिल रही है जिसके तहत डी.सी. के पास बतौर नगर निगम कमिश्नर पहुंचने वाली शिकायतों से संबंधित अवैध रूप से बन रही बिल्डिंगों पर तुंरत एक्शन लिया जा रहा है। इनमें से चौड़ा बाजार, सुनेत व डाबा रोड पर बिना मंजूरी के बनी मार्कीटों को जोन-ए, सी व डी की टीमों द्वारा बुधवार को सील करने की कार्रवाई की गई है।