Ludhiana: नगर निगम की इस इलाके में बड़ी कार्रवाई, अवैध निर्माण पर चला पीला पंजा
punjabkesari.in Wednesday, Sep 11, 2024 - 10:03 PM (IST)
लुधियाना (हितेश) : महानगर में अवैध निर्माणों के खिलाफ नगर निगम की बड़ी कार्रवाई देखने को मिली है। बताया जा रहा है कि नगर निगम जोन ए की बिल्डिंग शाखा की टीम ने बुधवार को जसवंत नगर (बुढ़े नाले के पास) में हो रहे एक नाजायज़ निर्माण को गिरा दिया। नगर निगम कमिश्नर संदीप ऋषि के दिशा-निर्देशों पर काम करते हुए असिस्टेंट टाउन प्लानर (ए.टी.पी.) ज़ोन ए की अगुवाई में बिल्डिंग ब्रांच के अधिकारियों की टीम ने नाजायज़ निर्माण को गिरा दिया।
बिल्डिंग ब्रांच के अधिकारियों ने बताया कि मालिक ने नगर निगम से बिल्डिंग प्लान मंज़ूर करवाए बिना ही निर्माण का काम शुरू कर दिया था। नगर निगम को इस संबंध में शिकायत मिली थी, जिसके बाद नगर निगम की टीम ने उस जगह पर गैर-कानूनी तरीके से बनाई जा रही चारदीवारी को गिरा दिया। इसके अलावा मालिकों को चेतावनी भी दी गई है कि अगर उन्होंने नगर निगम से बिल्डिंग प्लान मंज़ूर करवाए बिना फिर से निर्माण का काम शुरू किया, तो उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।